A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो सकती है Kidney फेल

शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो सकती है Kidney फेल

किडनी का फेल हो जाना या किडनी में अचानक से पत्थर हो जाना। ये सब आए दिन सुनते रहते है। ये बात को सबको पता ही होगा कि हमारी दोनों किडनियां हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इन दोनों का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है हमारे शरीर का विषैले पदार्थों को बाहर निकालना।

kidney- India TV Hindi Image Source : PTI kidney

हेल्थ डेस्क: किडनी का फेल हो जाना या किडनी में अचानक से पत्थर हो जाना। ये सब आए दिन सुनते रहते है। ये बात को सबको पता ही होगा कि हमारी दोनों किडनियां हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इन दोनों का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है हमारे शरीर का विषैले पदार्थों को बाहर निकालना।

इन किडनियों की वजह से ही हमारे शरीर में पाए जाने वाले खून में पानी, नमक तथा दूसरे जरूरी चीजें संतुलित होती है। जब हमारी किडनियां काम करना बंद कर देती है तब शरीर में टॉक्सिक चीजें बाहर नहीं निकल पाते तो किडनी हमारे शरीर को डैमेज करता है।

टॉयलेट अचानक से ज्यादा होना या कम होना।

टॉयलेट का रंग गाढा हो जाना

बार-बार टॉयलेट का एहसास होना पर करते वक्त न आना।

टॉयलेट करते वक्त दर्द का एहसास होना।

टॉयलेट करते वक्त दर्द का एहसास होना।

टॉयलेट में ब्लड आना

टॉयलेट करते वक्त उसमें झाग पैदा होना

शरीर, पांव, हाथ के साथ-साथ चेहरे में सूजन आना

अत्यधिक शारिरिक थकावट तथा कमजोरी का एहसास होना।

चिड़चिड़ापन आना तथा किसी भी कार्य को करने की एकाग्रता में कमी आना।

हर समय ठंड महसूस होना।

स्किन पर खुजली और निशानों का उभरना

मुंह से बदबू आना तथा मूंह का स्वाद खराब हो जाना

मतली और उल्टी होना

भूख कम लगना

सांस लेने में दिक्कत होना

हर समय पीठ में दर्द महसूस होना

पूरी खबर के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें

Latest Lifestyle News