A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चिंता और तनाव से है परेशान तो दबाएं शरीर के ये प्वाइंट्स और पाएं हमेशा के लिए इस बीमारी से निजात

चिंता और तनाव से है परेशान तो दबाएं शरीर के ये प्वाइंट्स और पाएं हमेशा के लिए इस बीमारी से निजात

जापानी शियात्सु एक बहुत ही पुरानी पद्धति है जिसमें आपके शरीर के कुछ प्वाइंट्स को दबाकर आप कई खतरनाक बीमारियों से निजात पा सकते है

<p>Anxiety</p>- India TV Hindi Anxiety

आपने ऐंग्जाइटी(Anxity) के बारे में तो खूब सुना होगा या फिर आप भी इसके शिकार हो। लेकिन शायद आपको यह बात नहीं पता है कि अगर आपने इसे सही समय पर ध्यान नहीं दिया तो डिप्रेशन और एंग्जाइटी अटैक का कारण बन सकता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी चीज से हो सकती है। कई बार लोगों के बीच बोलने को लेकर यह बीमारी हो जाती है। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई का प्रेशर होता है जिसके कारण उन्हें ऐंग्जाइटी हो जाती है।

जापानी शियात्सु एक बहुत ही पुरानी पद्धति है जिसमें आपके शरीर के कुछ प्वाइंट्स को दबाकर आप कई खतरनाक बीमारियों से निजात पा सकते है। जी हां इस जापानी शियात्सु में आपको किसी दूसरी की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि खुद मसाज कर हर समस्या से निजात पा सकते है। इसी में आज जानें कैसे आप चिंता (Anxity) से निजात पा सकते है।

Japanese shiatsu hand self massage

पहला स्टेप
सबसे पहले अपने दाएं हाथ के अंगूठे से बाएं हाथे की हथेली के दाएं अंगूठे के पास 30-60 सेकंड तक दबाएं।

Japanese shiatsu hand self massage

दूसरा स्टेप
अब अपने बाएं हाथ की अंगूलियों को दाएं हाथ के सहायता से कम से कम 5 सेकंड खींचे।

Japanese shiatsu hand self massage

तीसरा स्टेप
30 से 60 सेकंड के लिए अपने दाहिने अंगूठे की मदद से बाईं हथेली के अंदर सख्ती से दबाएं।

Japanese shiatsu hand self massage

चौथा स्पेप
अंत में, अपने हाथ को पलटा करें और 30 से 60 सेकंड के लिए  सर्कुलर मोशन में कलाई के ऊपर साइड में धीरे से मालिश करें।

इस एक्सरसाइज को फिर दूसरे हाथ से करें।

रोजाना दबाएं शरीर के ये 5 प्वाइंट्स, फिर देखें कैसे तेजी से कम होता है वजन

World Smile Day 2019: रोजाना खूब मुस्काराएं, मिलेंगे सेहत संबंधी ये फायदे

खुद को फिट रखने के लिए रोजाना आधा घंटा 'डांस' करती हैं मौनी रॉय, जानें और किन तरीकों से रहती हैं फिट

Latest Lifestyle News