A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इस बीमारी के इलाज के बाद सिर्फ 20 फीसदी युवाओं की ही जिंदगी बेहतर हो पाई, जानिए क्या है वजह

इस बीमारी के इलाज के बाद सिर्फ 20 फीसदी युवाओं की ही जिंदगी बेहतर हो पाई, जानिए क्या है वजह

चिंता के इलाज बाद सिर्फ 20 फीसदी युवा लंबे समय तक सामान्य जीवन जी पाते हैं। इसमें इसका कोई मतलब नहीं है कि उन्हें किस तरह का इलाज दिया गया है। इस शोध में ऐसे 319 युवाओं को शामिल किया गया, जो अलगाव, सामाजिक या सामान्य चिंता के विकारों से ग्रस्त थे।

<p>tension</p>- India TV Hindi tension

नई दिल्ली: चिंता के इलाज बाद सिर्फ 20 फीसदी युवा लंबे समय तक सामान्य जीवन जी पाते हैं। इसमें इसका कोई मतलब नहीं है कि उन्हें किस तरह का इलाज दिया गया है। इस शोध में ऐसे 319 युवाओं को शामिल किया गया, जो अलगाव, सामाजिक या सामान्य चिंता के विकारों से ग्रस्त थे। इनकी आयु 10 से 25 साल के बीच रही। यह शोध 'अमेरिकन एकेडमी ऑफ चाइल्ड एंड एडोलसेंट साइकेट्री' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

अमेरिका के कनेक्टिकट विश्वविद्यालय से संबद्ध शोध की सह लेखक गोल्डा गिंसबर्ग ने कहा, "जब आप पाते हैं कि हमारे द्वारा दिया गए बेहतरीन इलाज का कुछ बच्चों पर असर नहीं पड़ा तो यह हतोत्साहित करता है।" शोधकर्ताओं ने कहा कि नियमित मानसिक स्वास्थ्य की जांच वर्तमान मॉडल की तुलना में चिंता का इलाज करने का बेहतर तरीका है। इस शोध के लिए प्रतिभागियों को साक्ष्य आधारित इलाज दिया गया। इसमें स्टरलाइन या संज्ञानात्मक व्यावहारिक चिकित्सा दी गई।

इसके बाद शोधकर्ताओं ने हर साल चार साल तक इनका परीक्षण किया। लगातार जांच से चिंता के स्तर का आंकलन किया गया, लेकिन इलाज नहीं दिया गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि अन्य अध्ययनों में एक, दो, पांच या 10 सालों पर असर की सिर्फ एक जांच की गई। यह पहला अध्ययन है, जिसमें युवाओं के चिंता का इलाज हर साल लगातार चाल साल तक किया गया।

अनवरत जांच करते रहने का मतलब है कि शोधकर्ता एक बार ठीक होकर फिर बीमार पड़ने वाले मरीजों के साथ चिंताग्रस्त रहने वाले व सही अवस्था में रहने वालों की पहचान कर सकते हैं। इसमें शोधकर्ताओं ने पाया कि आधे मरीज एक बार ठीक होने के बाद फिर से बीमार पड़ गए।

 

Latest Lifestyle News