A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ Irrfan Khan को ब्रेन ट्यूमर की खबर वायरल, भूलकर भी न करें इन संकेतो को इग्नोर

Irrfan Khan को ब्रेन ट्यूमर की खबर वायरल, भूलकर भी न करें इन संकेतो को इग्नोर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर है, लेकिन ये सिर्फ अफवाह मानी जा रही है। लेकिन आप जानें क्या होता है ब्रेन ट्यूमर और किन संकेतो से करें इसकी पहचान।

brain tumor

लक्षण

  • कई बार आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे और आपकी चश्‍मे का नंबर बढ़ जाए। किसी चीज को पहचानने में आपको मुश्किल है। अगर आपको ब्रेन ट्यूमर है, तो अधिकतर आपको एक आंख में परेशानी होती होगी।
  • अगर आप चलते-चलते अचानक लड़खड़ाने लगे। थोड़ा सा काम करने के बाद आपको थकान लगने लगे, तो समझ लें कि आपको ब्रेन ट्यूमर है।
  • कई बार आप कई चीजे भूल जाते है यानी कि आपको याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। इसके साथ ही आपका ध्यान एक चीज में न लगना। हमेशा ध्यान भटकते रहना।
  • अचानक मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना। जैसे कि आपका शरीर, हाथ-पैर फड़क रहे हो।
  • अचानक से बेहोशी आने लगना आदि ब्रेन ट्यूमर के ही संकेत है।

अगली स्लाइड में जानें और संकेतो के बारें में

Latest Lifestyle News