A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इरफान खान को 'दुलर्भ बीमारी', ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आ चुके हैं गंभीर बीमारियों की चपेट में

इरफान खान को 'दुलर्भ बीमारी', ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आ चुके हैं गंभीर बीमारियों की चपेट में

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर है। वहं हम आपको बताते है कि बॉलीवुड के कई ऐसे महान दिग्गज है जिन्हें गंभीर बीमारियां हो चुकी है। जानें किन-किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारियां...

abhisek

अभिषेक बच्चन
अभिषेक को डिसलेक्सिया नाम बीमारी है। जिसमें पढ़ने में मुश्किल होती है। इसमें अक्षर समझना बहुत ही मुश्किल होता है। बचपन में अभिषेक ठीक से पढ़-लिख नहीं पाएं।

Salman Khan

सलमान खान
सलमान खान भी बीमारियों से अछूते नहीं रहे। वह भी ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया बीमारी से जूझ चुके है। इस बीमारी में चेहरे के कई हिस्सों में जैसे कि सिर, जबड़ा आदि में बहुत तेज दर्द होता है। इस बीमारी से सलमान 8-9 साल से पीड़ित है।  जिसका ट्रिटमेंट अब भी चल रहा है। जिसके लिए वह अक्सर अमेरिका जाते रहते हैं।

अगली स्लाइड में जानें सोनम कपूर, ऋतिक सहित किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारी

Latest Lifestyle News