A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रोजाना सुबह खाली पेट करें इस ड्रिंक का सेवन और पाएं निकली तोंद से निजात

रोजाना सुबह खाली पेट करें इस ड्रिंक का सेवन और पाएं निकली तोंद से निजात

इस ड्रिंक का सेवन करने से ब्लड शुगर के लेवल को कम रखता है साथ ही शरीर से कार्बोहाइड्रेट को कम करता है। जबकि ये इंसुलिन के प्रभाव को ज्यादा नहीं होने देता है। जोकि मोटापा कम करने के लिए सबसे जरुरी है। साथ ही इसमें कैलोरी फ्री और हेल्दी होता है।

belly fat- India TV Hindi belly fat

हेल्थ डेस्क: साधारण से दिखने वाला ये ड्रिंक हमारे लिए काफी फायदेमंद है। इसका सेवन करने से केवल आपका मोटापा ही कम नहीं होगा, बल्कि आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिन को साफ करता है साथ ही मैटाबॉलिज्म को बढाता है। जिससे आपका मोटापा कम हो जाता है। रोजाना इसका सेवन करने से जल्द ही आप भी स्लिम हो जाएंगे।

इस ड्रिंक का सेवन करने से ब्लड शुगर के लेवल को कम रखता है साथ ही शरीर से कार्बोहाइड्रेट को कम करता है। जबकि ये इंसुलिन के प्रभाव को ज्यादा नहीं होने देता है। जोकि मोटापा कम करने के लिए सबसे जरुरी है। साथ ही इसमें कैलोरी फ्री और हेल्दी होता है।

एक्सपर्ट कहते है कि इस ड्रिंक में दालचीनी का इंसुलिन कंट्रोल में रहती है जिससे आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते है। शोध के अनुसार रोजाना आधा चम्मच दालचीनी लेने से खराब कोलेस्ट्राल को बाहर निकाल देता है। साथ ही ये पाचन क्रिया को ठीक रखता है।

अदरक और शहद भी आपको मोटापा कम करने में अधिक सहायता करते है। इसे रोजाना तीन सप्ताह तक खाली पेट सेवन करें।जानिए इस ड्रिंक के बारें में।

सामग्री
1. हॉर्सेरेडिस(एक तरह की मूली)
2. 4 नींबू
3. तीन चम्मच शहद
4. दो चम्मच दाल चीनी
5. दो इंच अदरक

ऐसे बनाएं ये स्पेशल ड्रिंक
सबसे पहले हॉर्सेरेडिस और अदरक लेकर ब्लेंड करें फिर इसमें नींबू डालकर अच्छी तरह से मिलाएं फिर इसमें शहद मिलें। आपका ड्रिंक तैयार है। इसे आप तीन सप्ताह रोजाना खाली पेट सेवन करें। आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News