कोरोना वायरस से जुड़ी 9 गलतफहमियां? देश के 6 बड़े डॉक्टर्स से जानिए पूरी सच्चाई
कोरोना वायरस को लेकर बहुत सारी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इंडिया टीवी पर जानिए उनमें से कितनी बातें सच हैं और कौन सी बातें हैं महज अफवाह।
इंडिया टीवी के खास शो 'कुरुक्षेत्र' में आज कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हुई। इस शो में 6 डॉक्टर मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर हर्ष महाजन, डॉक्टर आशीष जायसवाल, डॉक्टर नीरज निश्चल, डॉक्टर अभिनव भनोट, डॉक्टर एन एन खन्ना जैसे डॉक्टर मौजूद रहे। इन डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए।
पहले जानिए भारत में भारत में कोरोना के कितने मामले ?
दिल्ली - 07
केरल - 03
तेलंगाना - 01
जयपुर - 17
यानी कि कुल 28 मामले भारत में आ चुके हैं। इसमें से केरल के तीनों मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
किस देश में कोरोना वायरस से कितनी मौते हुईं, आइए जानते हैं-
देश कुल केस मौत रिकवर
चीन 80282 2981 49953
साउथ कोरिया 5621 33 41
इटली 2502 79 160
ईरान 2336 77 435
जापान 299 06 43
अमेरिका 128 09 09
सिंगापुर 110 00 78
दुनिया 93528 3204 51038
99 कोरोना पीड़ितों पर 'सिम्टम रिसर्च'
82 मरीज : बुखार
81 मरीज : खांसी+बुखार
31 मरीज : सांस लेने में तकलीफ
11 मरीज : मांसपेशी में दर्द
9 मरीज : भ्रम के शिकार
8 मरीज : तेज सिर दर्द
5 मरीज : गले में फोड़ा
(वुहान के जिन्यिन्तान हॉस्पिटल में रिसर्च )
कोरोना से किसको कितना ख़तरा ?
बुजुर्ग ( 80+) : सबसे ज्यादा मौत
बुजुर्ग ( 60+) : गंभीर ख़तरा
युवा (30+) : रिकवरी में समय
युवा (30 से नीचे): जल्दी रिकवरी
बच्चे : तुरंत रिकवरी
महिलाएं : मौत की दर 1.7%
पुरुष : मौत की दर 2.8%
((रिसर्च:CCDC))
शो के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि सरकार ने प्रो एक्टिव रोल प्ले किया है, और लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान डॉक्टरों से जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।
1.नॉन वेज खाने से बचें ?
डॉक्टरों का जवाब: वुहान में सांप खाने से कोरोना वायरस शुरू हुआ, लेकिन अगर कोई नॉनवेज खाना चाहता है तो खा सकता है। कोई दिक्कत नहीं।
2.शराब से हाथ धोएं ?
डॉक्टर्स ने कहा कि हाथ साबुन से 20 सेकंड तक धुलिये, शराब में 40 परसेंट एल्कोहॉल होता है उससे हाथ धुलने से कोरोना वायरस नहीं मरेगा।
3.शराब पीने वालों को कम ख़तरा ?
यह बिल्कुल अफवाह है, बल्कि ऐसे लोगों को खतरा ज्यादा होता है।
4.बच्चों को ज़्यादा ख़तरा ?
नहीं ये भी सच नहीं है, बच्चे बल्कि वायरस से जल्दी उबर रहे हैं।
5.बच्चों को स्कूल न भेजें ?
जो बच्चे बीमार हैं और उन्हें कोई सिम्टम्स है तो उन्हें रोके वरना किसी बच्चे को बेवजह ना रोके।
6.होली में पानी का इस्तेमाल न करें ?
ऐसा कहीं प्रूव नहीं हुआ है। पानी से तो बिल्कुल खतरा नहीं है। जो बीमार हैं वो होली ना खेलें।
7.सबको मास्क पहनना ज़रूरी है ?
जिन्हें इन्फेक्शन हैं और वो बाहर हैं तो वो मास्क लगाए, या बीमारों की जो देखभाल कर रहे हैं वो लगाए। हर किसी को मास्क लगाकर घूमने की जरूरत नहीं है।
8.इन्फेक्शन हो गया तो मौत तय है ?
नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। मौत का रेट बहुत कम है।
9.योग करने से और घरेलु नुस्खों कोरोना से बच जाएंगे ?
अगर आप योग करते हैं तो आपकी इम्युनिटी पॉवर अच्छी रहती है इसलिए वायरस कम इफेक्ट करता है, लेकिन अगर आप इस वायरस के कॉन्टैक्ट में हैं तो योग से आप ठीक नहीं हो जाएंगे।