A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन आसान तरीकों से आप भी अपने बच्चों को खिलाएं हरी सब्जियां

इन आसान तरीकों से आप भी अपने बच्चों को खिलाएं हरी सब्जियां

अक्सर मां हमारे घरों में मां बच्चों के खाने के लेकर काफी परेशान रहती हैं। इसकी वजह होती है कि उनके बच्चे पौष्टि खाने को पसंद करने की बजाय पिज्जा और बर्गर जैसी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं उन्हें हरी सब्जियां और अंकुरित अनाज खाना दिया जाए तो...

health

बच्चों के आहार में इन चीजों को नहीं करें शामिल:-

- एडेड सुगर बच्चों को नैचुरल खाद्य प्दार्थ और पेय पदार्थो की आदत डालते हैं। प्रसंस्कृत भोजन, चॉकलेट्स, कैंडी, ब्राउन सुगर को सीमित मात्रा में ही बच्चों के आहार में शामिल करें, क्योंकि इससे उनके दांतों में कैविटी होने की आशंका होती है और आगे चलकर सिर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

- संतृप्त और ट्रांस फैट वाले भोज्य पादार्थ सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जैसे उच्च वसा वाले दूध, रेड मीट और मुर्गी आदि। संतृप्त वसा युक्त आहार के बजाय विटामिन ई और आवश्यक फैटी एसिड युक्त सब्जियों, नट ऑयल और सी फूड का सेवन करें। स्वास्थयपरक फैट नट्स, ऑलिव और एवोकैडो में पाए जाते हैं।

- गर्मियों में बच्चों को खूब तरल पदार्थो का सेवन कराएं, ताकि उनका शरीर हाइड्रेट रहे। उनके आहार में दही, पुदीना, खरबूज, तरबूज और गुलकंद शामिल करें।

Latest Lifestyle News