A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मियों में चाहिए सुकून भरी नींद, तो बेड पर रखें ये खास चीजें

गर्मियों में चाहिए सुकून भरी नींद, तो बेड पर रखें ये खास चीजें

कई व्यक्ति इस गर्म मौसम में एक अच्छी और सुकून की नींद के लिए तरसते हैं उनके लिए यह खबर कई मायनों में खास है। आज आपको बताएंगे कैसे आपकी अच्छी नींद का राज आपके तकिए में छिपा है। ये तो डॉक्टर भी मानते हैं कि आपके सोने का सीधा असर आपके हेल्थ पर पड़ता है। अगर आप ठीक से सोते हैं तो इसका असर आपके पेट, दिमाग से लेकर आपके पूरे बॉडी पर पड़ता है।

sleeping hours

अपने शरीर के तापमान रूम के अनुकूल बनाए
आपके शरीर का तापमान सामान्य रूप से सोने से पहले गिर जाता है और यह आपके दिमाग के लिए संकेत है कि आपके सोने का समय हो गया है। और अगर बाहर का तापमान अगर ज्यादा है और बॉडी का तापमान कम है तो आपको नींद नहीं आएगी और साथ ही बैचेनी हो सकती है।

Latest Lifestyle News