A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो ब्रेकफास्ट में इन फलों को खाना न भूलें

चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो ब्रेकफास्ट में इन फलों को खाना न भूलें

सुंदर दिखने के लिए हम अपने चेहरे पर कई महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं लेकिन इसका फायदा जहम उतना नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए। ग्लोइंग स्किन के लिए हमें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स यूज़ करने बजाय हमें नेचुरल चीजों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

fruits

बीजों वाले फल जैसे पपीता, तरबूज, खरबूजा, अमरूद, आलू बुखारा, जामुन, लीची भी त्वचा के लिए फायदेमंद है। मौसमी फल त्वचा को भ्‍ारपूर पोषण देते हैं। त्वचा को चमकदार बनाने में एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व फायदेमंद होते होते हैं। इनकी कमी हो जाए, तो त्‍वचा रूखी व कमजोर हो जाती है। एंटी ऑक्सीडेंट्स की कमी को पूरा करने के लिए खानपान में राजमा, टमाटर, चुकंदर, अनार, कीवी आदि शामिल करें। 

विटामिन ई सौन्दर्य बढ़ाने में सहायक होता है। विटमिन ई और जिंक, रूखी त्वचा को नमी और कांति प्रदान करते हैं, यह सी फूड, एवोकाडो, मेवे व राजमा, फ्लेक्स सीड, सोयाबीन, लोबिया में पाए जाते हैं। ओमेगा-3 फैट्स मछली में भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा की खोई हुई नमी को लौटाता है। 

Latest Lifestyle News