हेल्थ डेस्क: आप हमेशा सुनते आ रहे होगे कि ज्यादा वजन कम करने के लिए सर्जरी की मदद लेनी पड़ती है पड़ती है। लेकिन 55 वर्षीय इस महिला ने ये धारणा गलत साबित कर दी। जी हां बिना सर्जरी कराएं इस महिला ने 125 किलो अपना वजन कम कर लिया।
स्कॉटलैंड में रहने वाली डी चान का वजन 3 साल पहले 235 किलो था। इस भारी भरकम शरीर के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन फिर चान ने अपने वजन को घटाकर 111 किलो कर लिया, यानी पूरे 124 किलो कम। इसके लिए उन्होंने सम्मोहन विधा को आजमाया। जानि कैसे हुआ ये चमत्कार।
नहीं मिलते थे साइज के कपड़े
इस बारें में चान बताती है कि उन्हें अपने नाप के कपड़े मिलने बंद हो गए। जिसके कारण वह पर्दे या पिर किसी कपड़े को काटकर खुद के लइए ड्रेस बनाती थी। इतना ही नहीं महिलाओं की सैंडल्स उनका वजन नहीं उठा पाती थीं। इसलिए उन्हें मर्दों के जूते पहनने पड़ते थे।
मुंह में लगाया वायर, लेकिन...
डी चान ने वजन कम करने के लिए वह सब कुछ किया, जो वे कर सकती थीं। इसमें स्लिमिंग क्लब जॉइन करना भी शामिल था। यहां तक कि चान ने अपने जबड़ों में वायर लगवा लिए ताकि वे कुछ खा न सकें लेकिन इससे वे आइसक्रीम निगलने लगीं। वायर निकलते ही वे फिर से ओवरईटिंग करने लगीं। इसके बाद डॉक्टर्स ने चान की गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी की लेकिन चान का जंक फूड और ओवरईटिंग के प्रति प्रेम खत्म नहीं हुआ और वे पहले से ज्यादा मोटी हो गईं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और
Latest Lifestyle News