हेल्थ डेस्क: आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है। इसका मुख्य कारण अनियमित खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। जिसके कारण मोटापा सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार ऑफिस में लगातार बैठे रहने के कारण भी टमी बाहर निकल आती है। इससे निजात पाना बहुत ही मुश्किल होता है। आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो खुद को फिट रखने के लिए ज्यादा समय दे पाएं। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि आपके पेट पर अत्यधिक चर्बी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दे सकती है। जी हां एक शोध में ये बात सामने आई। (सिर्फ 5 मिनट रोजाना ये काम कर पाएं मोटापा से छुटकारा, जानिए कैसे)
उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के अलावा पेट पर चर्बी का जमाव कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता है। शोधकर्ताओं ने चेताया है कि वृद्ध लोगों में इस जोखिम की अधिक संभावना है। धूम्रपान के बाद अधिक वजन या मोटापा कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, जिससे बचा जा सकता।
निष्कर्षो से पता चलता है कि कमर पर चर्बी की प्रति 11 सेंटीमीटर की वृद्धि मोटापे से संबंधित कैंसर जैसे स्तन, आंत्र, गर्भाशय, ओएसोफैगल (भोजन की नली), अग्नाशय (पैनक्रिया), गुर्दा, लीवर, ऊपरी पेट (गैस्ट्रिक कार्डिया), पित्ताशय की थैली, डिम्बग्रंथि (ओवरी), थायराइड आदि के होने का जोखिम 13 प्रतिशत बढ़ा देता है। इसके अलावा कमर में आठ सेंटीमीटर चर्बी की वृद्धि आंत के कैंसर के खतरे को 15 प्रतिशत बढ़ा देता है। (धमनियों के रोगों से करना है बचाव, तो रोजाना करें फल और सब्जियों का सेवन)
फ्रांस में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी-डब्ल्यूएचओ) में वैज्ञानिक और इस अध्यन के मुख्य लेखक हींज फ्रीसलिंग ने कहा, "हमारे निष्कर्ष से जाहिर होता है कि बीएमआई और शरीर के जिस हिस्से में चर्बी जमी है, वह मोटापे से संबंधिक कैंसर के जोखिम का संकेत हो सकता है। खासकर पेट के आसपास की चर्बी कई प्रकार के कैंसर से संबंधित है।"
इस शोध में अध्ययनकर्ताओं ने 43,000 प्रतिभागियों को शामिल किया था। यह शोध 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ कैंसर' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
Latest Lifestyle News