A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ घर पर बैठे-बैठे ऐसे करें अपनी Pregnancy Test, जानें आप प्रेग्नेंट है कि नहीं

घर पर बैठे-बैठे ऐसे करें अपनी Pregnancy Test, जानें आप प्रेग्नेंट है कि नहीं

Homemade pregnancy tests: डॉक्टर के पास जाने से पहले इस अमेजिन घरेलू उपाय से आसानी से जान सकते है कि आप प्रेग्नेंट है कि नहीं। जिससे आप बेकार में डॉक्टर के पास जाने से बच जाएं। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

homemade pregnancy tests

चीनी
जी हां जिससे आप खाने वाली चीजों में मिठास मिलती है। इससे भी आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते है। सबसे पहले एक कप में शुद्ध चीनी लें इसके बाद इसमें यूरीन डालें। अगर शुगर घूलने लगे तो समझ लें। रिजल्ट निगेटिव है। शक्कर घुलने के बजाय गुच्छों के रूप में जमे तो टेस्ट पॉजिटिव है।

साबुन
एक बर्तन में यूरिन और साबुन मिलाएं। अगर साबुन में झाग और बुलबुले आएं तो समझ लें कि टेस्ट पॉजिटिव है।

यूरिन कलेक्शन टेस्ट
कांच के एक गिलास में यूरिन लें। इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यूरिन पर सफेद परत बने तो टेस्ट पॉजिटिव है।

Latest Lifestyle News