A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ घमौरियों से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

घमौरियों से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

घमौरी एक प्रकार का स्क्रिन प्रोब्लम हैं जो गर्मियों तथा बरसात के मौसम में हो जाता है। इसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं, जिनमें हर समय खुजली होती रहती है। अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो इससे त्वचा में जलन, खुजली और लाल रेशेज हो जाते हैं।

alowera gel

  • सबसे पहले हरा धनिया पीसकर बर्फ के पानी में मिला लें और इसे घमौरियों पर लगा लें। इससे घमौरियों पर काफी आराम मिलेगा।
  • घमौरियों पर एलोवेरा का जेल लगाने से काफी ठंडक मिलती है और इससे घमौरियां जल्दी ठीक हो जाती है।
  • यदि नहाते समय मेंहदी के पत्तों को पीसकर पानी में मिला लिया जाए और इस पानी से नहाया जाए तो घमौरियां ठीक हो जाती हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारे में-

Latest Lifestyle News