A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन घरेलु उपाय से पाएं सफेद बालों से छुटकारा

इन घरेलु उपाय से पाएं सफेद बालों से छुटकारा

नई दिल्ली: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान कई प्रकार की परेशानियों से घिरा हुआ है। जल्दी उठना और देर रात तक जागना हमारे शरीर और सौंदर्य के साथ-साथ हमारे बालों पर भी बुरा प्रभाव

सफेद बालों से पाएं ऐसे...- India TV Hindi सफेद बालों से पाएं ऐसे छुटकारा

नई दिल्ली: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान कई प्रकार की परेशानियों से घिरा हुआ है। जल्दी उठना और देर रात तक जागना हमारे शरीर और सौंदर्य के साथ-साथ हमारे बालों पर भी बुरा प्रभाव डालता है। जिससे कि हमारें बाल असमय ही सफेद होने लगते है जिसके काऱण हमें शर्मिदा का सामना करना हडता है।

इन सफेद बालों के लिए हम न जानें क्या-क्या प्रोडक्ट यूज करते जिसके कारण बाल सफेद होने का साथ-साथ कमजोर हो जाते है जिसके कारण झड़नें लगते भी है। इस कारण हम कभी-कभी पार्टियों और अन्य समारोह में जाना छोड देते है इस डर से कि कोई कुछ इन बालों को लेकर  बोल न दे। बालों का असमय सफेद होना एक बड़ी समस्‍या बन चुकी है। इसके लिए कई लोग कलर का इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि कलर बालों को जड़ से कमजोर बना सकता है। कई ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो सफेद होते बालों की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। जानिए सफेद बालों से छुटकारा पानें के लिए कुछ घरेलु उपाय।

देसी घी से करे बालों की मालिश
आपने अपने बड़ो से हमेशा देखा होगा कि वह सिर पर देसी घी से मालिश करते है, क्योंकि इससे त्‍वचा को पोषण मिलता है। रोजाना इससे सिर की मालिश करनें से आपके बालों का गिरना कम हो जाएगा।

छोटा से आंवला का कमाल
यह तो सभी जानते है कि आंवला बडे काम का चीज है इससे न जाने कितनी बीमारियों से निजात मिल जाता है। वैसे ही यह बालों के लिए एक वरदान का समान है। इसके लिए आप अपनी डाइट में आंवला को शामिल करे और इसे एक कंडिशनिंग की तरह इस्तेमाल करें इसके लिए इसे मेंहदी में मिलाकर इसके घोल से बालों की कंडिशनिंग करते रहें। या फिर आंवले को बारीक काट लें और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं।

Latest Lifestyle News