A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बदलते मौसमी में हो रही एलर्जी से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

बदलते मौसमी में हो रही एलर्जी से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

कोई भी मौसम हो चाहे फिर वो गर्मी का हो या फिर सर्दियों का। मौसम बदलाव के कारण अगर आपने थोड़ा सा अपना ख्याल न रखा, तो आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि नाक बहना, आंखों में जलन और छाती जमना आदि, तो अपनाएं ये उपाय...

ginger garlic

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एलर्जी का सबसे बेहतर इलाज यही है कि जितना हो सके एलर्जी वाली चीजों से बचें। मौसमी एलर्जी बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन 6 से 18 साल के बच्चों को इससे प्रभावित होने की ज्यादा संभावना होती है।

ऐसे करें बचाव:

  • एलर्जी से बचने के लिए फ्लैक्स के बीज से प्राप्त होने वाले प्राकृतिक फैटी एसिड काफी मददगार साबित होते हैं। रेशा बनाने वाले पदार्थ जैसे कि दूध, दही, प्रोसेस्ड गेहूं और चीनी से परहेज करें।  अदरक, लहसुन, शहद और तुलसी एलर्जी से बचाव करते हैं।
  • अगर आपको धूलकणों या धागे के रेशों से एलर्जी है तो हाईपो एलर्जिक बिस्तर खरीदें।
  • आसपास का माहौल धूल और प्रदूषण मुक्त रखें।
  • सीलन भरे कोनों में फफूंद और परागकणों को साफ करें।
  • बंद नाक और साइनस से आराम के लिए स्टीम इनहेलर का प्रयोग करें।

Latest Lifestyle News