A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ हार्ट अटैक से बचना है, तो करें ये घरेलू उपाय

हार्ट अटैक से बचना है, तो करें ये घरेलू उपाय

हाल में किए गए एक शोध में ये बात सामने आई कि अगर किसी को हार्ट अटैक आया है तो इसके बचाव के लिए लाल मिर्च का सेवन करा दें। वो बच जाएगा।

red chilli

आमतौर में लाल मिर्च का इस्तेमाल एक मसाला के रुप में किया जाता है। जिसका इस्तेमाल किसी खाने को थोड़ तीखा बनाने में किया जाता है।  अगर आपके आसपास किसी को हार्ट अटैक आया है तो आपके पास लाल मिर्च के रूप में एक मिनट में जान बचाने का आसान और कारगर उपाय मौजूद है। लाल मिर्च के खास गुणों के चलते इस पर कई शोध किए जा चुके हैं। इसमें कम से कम 90,000 यूनिट स्कोवाइल पाया जाता है जो कि हार्ट अटैक से निजात दिलाने क लिए काफी है।

लाल मिर्च में शक्तिशाली उत्तेजक होता है। जिसके कारण इसका इस्तेमाल करने से ह्रदय गति बढ़ जाती है। साथ ही शरीर के हर हिस्से में खून का प्रवाह होने लगता है। इसमें हेमोस्टेटिक भाव होता है जिससे खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है। लाल मिर्च के इस प्रभाव के कारण हार्ट अटैक के दौरान मरीज को ठीक होने में मदद मिलती है।

अगली स्लाइड में कैसे करें इसका इस्तेमाल

Latest Lifestyle News