A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अपनाएं ये घरेलू उपाय और लिवर को रखें फिट

अपनाएं ये घरेलू उपाय और लिवर को रखें फिट

आप इन सब से अपने लिवर को बचाना चाहते है और इनसे दूर जाना चाहते है तो आपको अपनी डाइट पर थोड़ा ध्यान देना पडेगा। साथ ही इन घरेलू उपायों से आप अपने लीवर को हेल्दी रख सकते है। जानिए ऐसी कौन से घरेलू उपायों के बारें में....

vegetable

सब्जियां
सब्जियां हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इनका सेवन करने से कई बीमारियों से हमारा बचाव होता है। साथ ही हमारे शरीर को ऊर्जावान बनाता है। साथ ही लिवर के लिए भी फायदेमंद है।

यह लिवर में महत्वपूर्ण एंजाइम को बढ़ाने में मदद करते हैं, चुकंदर, पत्तागोभी, गाजर,प्याज और लहसुन जैसी सब्जियां कैंसर रोधी होती हैं। ब्रोकली, प्याज और लहसुन शरीर को सल्फर देते हैं जो लिवर के डीटाक्सिफिकेशन रिएक्सन में मदद करता है।

मुलेठी
असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार एवं हल्की गंधवाली होती है। यह सूखने पर अम्ल जैसे स्वाद की हो जाती है। यह स्‍वाद में शक्‍कर से भी मीठी होती है। मुलेठी बड़ी ही गुणकारी औषधि के रूप में उपयोग की जाती है। यह बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद है जैसे कि खांसी, मुंह में छालें, महिलाओं संबंधी समस्या, गले की खराश, सुखी खांसी के लिए काफी लाभकारी है।

इसके साथ ही यह लिवर के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल आयर्वेद में बहुत पहले से नान एल्कोहल फैटी लीवर सम्बंधित बीमारियों के उपचार के लिए हो रहा है। एक रिसर्च के अनुसार मुलेठी इस एंजाइम के असर को कम करती है जो हमारे लिवर के लिए फायदेमंद है। लीवर को हेल्दी रखने के लिए मुलेठी को पीसकर पाउडर बना लें फिर चाय बनाते समय इसे उबलते पानी में डाल दें। कुछ देर भीगने के बाद इसे पानी में अच्छी तरह मिला दें।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों करे बारें में

Latest Lifestyle News