नई दिल्ली: सिरदर्द एक आम परेशानी हैं। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने सिरदर्द कभी न हुआ हो। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली, तनाव के कारण सिरदर्द होना आम बात हो गयी हैं। इसका ठीक ढंग से इलाज न करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती है।
ये भी पढ़े- सूप पीने के है अनेको फायदे, जानिए
ज्यादातर मौके पर सिरदर्द यह एक आम लक्षण होता हैं और सामान्य दर्दनाशक दवा लेने पर तुरंत आराम मिल जाता हैं। कभी अम्लपित्त की वजह से, अधूरी नींद के कारण, तनाव, दांत में दर्द, आंखों की समस्या या फिर मौसम के बदलने के कारण सिरदर्द होने लगता है।
कहा जाता है कि अगर आप एक बार पेन किलर ले ले तो आपका सिरदर्द दुबारा उसके बिना सही नही हो सकता है। हम इसे गंभीरता से नही लेते है। बिना डॉक्टर की सलाह के हम दवा लेते ह। जो हमारे स्लास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
अगर आप सिरदर्द की समस्या से निजात पाना चाहते है। वह भी बिना किसी दवा के तो अपनाइए इन उपायों को जिनका इस्तेमाल करने से सिर्फ एक मिनट में आपको सिरदर्द से राहत मिल जाएगी। जानिए इन उपायों के बारे में।
सौठ का पेस्ट बनाए
सौठ जो सूकी अदरक से बनती है। इसका एक चम्मच पाउड लेकर थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बनाएं इसे थोड़ा गर्म कर लें। इसके बाद इसे पने माथें में ठीक ढंग से लगाएं। ऐसा करने से थोड़ी देर बाद आपका सिरदर्द छूमंतर हो जाएगा। इससे आपको सिरदर्द के साथ-साथ कई अन्य सर्दी से संबंधित बीमारियां जैसे कि खांसी -जुकाम आदि से फायदा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News