A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ एक घरेलू उपाय और बुखार छूमंतर

एक घरेलू उपाय और बुखार छूमंतर

फीवर एक ऐसा रोग है। अगर इसका ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर में घर कर लेता है। जिससे कारण आप धीमे-धीमे कमजोर होते जाते है। जो एक बड़ी बीमारी का रुप ले लेता है। अगर आपके साथ भी कभी यह समस्या हो जाती है तो घबराने की जरुरत नही।

fever- India TV Hindi fever

हेल्थ डेस्क: आज के समय में बुखार होना एक आम समस्या बन गई है। जरा सी सर्दी-गर्मी या फिर थोड़ी सा थकावट में बुखार आ जाता है। इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे कि वायरल फीवर या मलेरिया। इसकी चपेट से कोई नहीं बच पाता है। अगर यह किसी बच्चें को हो जाए तो और अधिक समस्या उत्पन्न हो जाती है।

ये भी पढ़े- जीका वाइरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें

फीवर एक ऐसा रोग है। अगर इसका ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर में घर कर लेता है। जिससे कारण आप धीमे-धीमे कमजोर होते जाते है। जो एक बड़ी बीमारी का रुप ले लेता है। अगर आपके साथ भी कभी यह समस्या हो जाती है तो घबराने की जरुरत नही।

बस इस घरेलू उपाय को अपनाकर आप बुखार को काबू ला सकते है। इसके बाद किसी अच्छे डॉक्टर को जरुर दिखाएं। जिससे इस समस्या से निजात मिल जाएं। साथ ही इस बात का ध्यान रहें कि किसी ब्लड प्रेशर के मरीज को फीवर आए तो यह उपाय न करें।

आप यह जानते होगे कि नमक खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसे खाने से कई बीमारियों से निजात मिल जाता है। इसी तरह यह बुखार से निजात दिलाने में भी सहायक है। इसके लिए थोड़ा सा नमक लें और उसे तवा में डालकर धीमी आंच में काला भूरा  यानी कॉफी के रंग का हो जाने तक भूनें। इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें।

अगली स्लाइड में पढ़े और क्या करें

Latest Lifestyle News