छोटा सा दिखने वाला जीरा आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसको खाने से यह फंगस और बैक्टेरिया से लडता है। इसमें अधिक मात्रा में विटामिन औ और सी पाई जाती है जो आपको जुकाम से बचाता है। जानिए इसका कैसे इस्तेमाल कर एक सेकंड में जुकाम से निजात पा सकते है।
cough cold
जीरा की स्टीम जुकाम को भगाने के लिए जीरा स्टीम भी काफी फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए एक पैन में पानी डाले और उसमें जीरा और थोड़ी लौंग डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसकी स्टीम लें। इससे आपको अधिक फायदा मिलेगा।