A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कॉर्न रोग से पाना है निजात, तो अपनाएं ये घरेलु उपचार

कॉर्न रोग से पाना है निजात, तो अपनाएं ये घरेलु उपचार

नई दिल्ली: कॉर्न नाम की यह बीमारी पैर के तलवों और जोड़ों में होता है। कोर्न होने का मुख्य कारण पैरों के भाग पर पड़ने वाला दबाव है। यह उन व्यक्तियों को होता है जो

corn disease- India TV Hindi corn disease

नई दिल्ली: कॉर्न नाम की यह बीमारी पैर के तलवों और जोड़ों में होता है। कोर्न होने का मुख्य कारण पैरों के भाग पर पड़ने वाला दबाव है। यह उन व्यक्तियों को होता है जो गलत साइज के जूते पहनते हैं। यदि कोई व्यक्ति जूता छोटा पहनता है तो उसके पैर के पंजे जूते के अगले भाग से दबने लगते हैं और लगातार पंजों पर दबाव पड़ने के कारण तथा पंजों के पास खुजली होने से पंजों के जोड़ बड़े हो जाते हैं और उनमें सूजन आ जाती है। इस सूजन के हो जाने के कारण रोगी व्यक्ति को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कॉर्न से बचने के कुछ घरेलु उपचार के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको इस बीमारी से निजात मिल सकता है।

mulethi

1. मुलेठी: मुलेठी सबसे असरकारक घरेलु चिकित्सा है। इसके इस्तेमाल से कॉर्न को आसानी से मिटाया जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News