A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चुटकियों में इन 4 घरेलू उपाय से पाएं बालतोड़ से हमेशा के लिए छुटकारा

चुटकियों में इन 4 घरेलू उपाय से पाएं बालतोड़ से हमेशा के लिए छुटकारा

अगर आपको भी बालतोड़ की समस्या हो जाती है, तो आप ये घरेलू उपाय अपनाकर चुटकियों में इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

boils due to hair breakage- India TV Hindi boils due to hair breakage

हेल्थ डेस्क: जब शरीर के किसी भी हिस्से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां पहले एक घाव बन जाता है, पहले ये एक फुंसी की तरह दिखता है जो कि धीरे धीरे ये एक बड़े जख्म में बदल जाता है, जिसे बालतोड़ कहा जाता है। हालांकि ये समस्या होना समान समस्या है, लेकिन इसमें असहयनीय दर्द होता है। साथ ही शरीर में बैचेनी होती रहती है।

अगर आपको भी बालतोड़ की समस्या हो जाती है, तो आप ये घरेलू उपाय अपनाकर चुटकियों में इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

हल्‍दी
हल्दी के गुणों को कौन नहीं जानता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्‍लड प्‍यूरीफायर पाएं जाते है। जो कि चोट और सूजन को कम कर देता है। बालतोड़ की समस्या में इसे लगाकर आप सूजन और दर्द की समस्या से निजात पा सकते है।

मेहंदी
मेंहदी में ऐसे गुण पाएं जाते है जो कि आपको कई बीमारियों से निजात दिलाता है। साथ ही कई तरह की एलर्जी से बी निजात दिलाता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। इस ठंडे गुण के कारण यह जलन को शांत कर देती है। अगर आपको बालतोड़ वाली जगह में ज्यादा जलन हो रही है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते है। इसे लगाने के लिए मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से जलन के साथ-साथ बालतोड़ भी जल्‍दी ही ठीक हो जाता है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News