हेल्थ डेस्क: एक शोध में ये बात सामने आई कि ज्यादा हर्बल वाली चीजों का इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। कैनेडियन एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में ये बात सामने आई। इस बात का पता उस वक्त चला जब एक कैनेडियन व्यक्ति मुलेठी की जड़ का इस्तेमाल अपनी चाय में करता था। जिसके कारण उसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो गई।
कनाडा स्थित मैकगिल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जेन-पियरे फैलेट का इस बारे में कहना है कि कुछ हर्बल उत्पादों का अत्यधिक मात्रा में सेवन से हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके अलावा मुलैठी की जड़ से बने उत्पाद ब्लड प्रेर बढ़ा सकते हैं, जिससे सिरदर्द और सीने में दर्द जैसी शिकायत हो सकती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, कनाडा में रहने वाले 84 वर्षीय नागरिक में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत मुलैठी की जड़ से बनी होममेड टी पीने के बाद पाई गई। उनका ब्लड प्रेशर गंभीर रूप से बढ़ता गया और उन्हें सिरदर्द, हाथ-पैरों में झननाहट, सीने में दर्द, थकान और अन्य की तरह की परेशानियां होने लगीं।
इस स्टडी के अनुसार, जब उस व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट किया तो डाक्टर्स ने चेकअप के बाद बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से रोजाना एक से दो गिलास मुलैठी की जड़ से बनी होममेड टी पी रहा था। मरीज को पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती थी।
शोधकर्ताओं ने स्टडी में पाया कि वे मरीज, जिनमें ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना पाना मुश्किल है और वे लगातार मुलैठी की जड़ का सेवन कर रहे हैं, डॉक्टरों को उनकी स्क्रीनिंग पर विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
ज्यादा Toothpaste भी दांतों के लिए है खतरनाक, जानें कैसे और कितना टूथपेस्ट लेना है बेहतर
कैंसर से भी खतरनाक है लिवर से जुड़ी ये बीमारी, ऐसे पहचानें और बरते ये सावधानियां
डायबिटीज के मरीज ऐसे करें आम का सेवन, तो नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर
Latest Lifestyle News