A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ हर वक्त रहती है थकान-सांस की तकलीफ तो हो सकती है हर्ट की प्रॉब्लम

हर वक्त रहती है थकान-सांस की तकलीफ तो हो सकती है हर्ट की प्रॉब्लम

संस्थान में अक्सर लोग सांस लेने में तकलीफ, थकान, उल्टी, टखनों में सूजन की शिकायतों नजरंदाज कर देते हैं, मगर ये दिल की बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं। यह कहना है हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सेठ का।

Image Source : ptiheart problem

डॉ. सेठ ने बताया, "सूर्य प्रकाश डायलेटेड कार्डियामायोपैथी का मरीज था। इलाज कठिन था मगर हमने इस बच्चे में हृदय प्रत्यारोपण किया जोकि कामयाब रहा और बच्चा स्वस्थ है।" उन्होंने बताया कि एम्स में अब तक चार-पांच बच्चों में हृदय प्रत्यारोपण हो किया जा चुका है। 

डॉ. सेठ ने बताया कि हृदय रोगियों के इलाज के लिए योग भी कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा, " योगाचार्य द्वारा बताई गई योग की विभिन्न विधियों में जो हृदयरोगी को नुकसान देने वाली है उनको हटाकर हमने एक विशेष योग पद्धति बनाई है जिसे 'क्रयोग' नाम दिया गया है।"

क्रयोग यानी कार्डियेक रिहैब योग से दिल की बीमारी पर नियंत्रण पाने वाली सुनीता का इलाज डॉ. सेठ की निगरानी में ही चल रहा है। सुनीता ने बताया कि क्रयोग से उसे लाभ मिला है।

Latest Lifestyle News