A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सर्दियों में एसिडिटी को हल्के में न लें, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा

सर्दियों में एसिडिटी को हल्के में न लें, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा

हार्ट अटैक के कुछ संकेत हैं जो बिलकुल सामान्य लगते हैं। सर्दियों में लगातार हो रही एसिडिटी, बांह या जबड़े में दर्द को नजरंदाज बिलकुल न करें। 

Heart Attack symptom - India TV Hindi हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये पल भर में जान ले लेती है। सर्दियों हार्ट अटैक के केस बढ़ जाते हैं और इसके शिकार औरतों से ज्यादा मर्द होते हैं। साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग आमतौर पर इन्हें सामान्य समस्या समझ कर नजरंदाज कर देते हैं और फिर परिणाम बुरा होता है।

फिल्मों में दिखाया जाता है कि हार्ट अटैक आने पर सीने में तेज दर्द होता है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार सीने में हल्की हल्की जलन, दबाव के लक्षणों के साथ हार्ट अटैक होता है। इसलिए हार्ट अटैक के सामान्य से समझे जाने वाले लक्षणों पर गौर करें ताकि सही समय पर बचाव किया जा सके।

डिप्रेशन का संकेत हैं ज्यादा गुस्सा आना, इन संकेतों से पहचान लें ये बीमारी

जबड़े में दर्द होना
बिना किसी कैविटी या दांत की प्रॉबलम के यदि जबड़े में दर्द हो रहा है औऱ साथ ही सीने में भी दर्द हो रहा है तो ये गंभीर संकेत हैं। आपको तुरंत डॉक्टर के  पास जाना चाहिए। 

ब्रश करने से भी दांतों का पीलापन नहीं जाता? ये तरीके मोती की तरह चमका देंगे दांत

बायीं बांह में दर्द की लहर
सीने का दर्द फैलकर अगर बायीं बांह में फैल गया है तो देर करने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि ये सरदी का दर्द हो लेकिन यदि ये लगातार हो रहा है और घबराहट हो रही है तो डॉक्टर के पास जाएं। 

पैरों में सूजन
कई बार सर्दी की वजह से भी पैरों में सूजन आ जाती है। लेकिन यदि पैरों के साथ साथ एड़ियों में भी सूजन आ जाए और चलने फिरने में दर्द होने लगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है। दरअसल हार्ट अटैक से पहले ब्लड पंप करना कम करता है औऱ उसके चलते पैरों में ब्लड का सर्कुलेशन कम होता है औऱ सूजन आ जाती है। 

धीरे धीरे गंजेपन के शिकार हो रहे हैं? इन तरीकों से बचेंगे और बढ़ेंगे बाल

एसिडिटी
एसिडिटी होना बड़ी बात नहीं है। ज्यादा तला खाने के बाद ये हो जाती है औऱ फिर ईनो लेने के बाद ठीक भी हो जाती है। लेकिन आपकी एसिडिटी यदि ईनो या कोई औऱ दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो डॉक्टर के पास जाइए। ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। 

होठों के नीचे नीलापन
अगर आपके होंठ एकाएक नीलापन लिए नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर के पास संपर्क करें। हार्ट अटैक से पहले रक्त के पर्याप्त सकुर्लेशन में बाधा होने के कारण होठों के नीचे सही से ब्लड नहीं पहुंच पाता और वो नीले होने लगते हैं।  

सीने में दबाव, घबराहट
भरी सरदी में भी अगर आपको घबराहट हो रही है और सीने में दबाव महसूस हो रहा है तो ध्यान दीजिए। ऐसे में कमजोरी फील होती है औऱ चक्कर भी आने  लगते हैं। ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। 

केले के छिलके से भी घटेगा वजन, वेट लॉस डाइट में करें शामिल

सांस लेने में दिक्कत
हार्ट अटैक आने से पहले दिल अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा होता। ऐसे में फेफड़ों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसलिए अगर ऐसी दिक्कत हो रही है तो डॉक्टर को दिखाएं। 

Latest Lifestyle News