नई दिल्ली: खुद को हमेशा जवां बनाए रखनें के लिए खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। बिना ठीक ढंग से खानपान न करने से आप अस्वस्थ हो, क्योकि कुछ चीजें स्वस्थ आहार का
जई (ओट्स) रोज आधा कप सूखा जई का चोकर या फिर एक कप सूखा जई का दलिया लेने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता है। जई (ओट्स) के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित रहता है।