A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ तुलसी में है सेहत का भंडार, करें यू इस्तेमाल

तुलसी में है सेहत का भंडार, करें यू इस्तेमाल

तुलसी कई गुणों से भरपूर तुलसी के बारे में जो आपकी कई बीमारियों को छूमंतर करने की क्षमता रखती है। जानिए इसका सेवन करने से किनि-किन बीमारियों से बच सकते है।

breath

सिर दर्द
सिर का दर्द सिर के दर्द में तुलसी एक बढि़या दवा के तौर पर काम करती है। तुलसी का काढ़ा पीने से सिर के दर्द में आराम मिलता है। तुलसी के पत्तों को पीसकर माथे में लगाने से सिर दर्द में आराम मिलेगा।

लिवर संबंधी समस्या
तुलसी की 10-12 पत्तियों को गर्म पानी से धोकर रोज सुबह खाएं। लिवर की समस्याओं में यह बहुत फायदेमंद है।

गुर्दे की पथरी
तुलसी गुर्दे को मजबूत बनाती है। यदि किसी के गुर्दे में पथरी हो गई हो तो उसे शहद में मिलाकर तुलसी के अर्क का नियमित सेवन करना चाहिए। छह महीने में फर्क दिखेगा।

कान में दर्द
तुलसी के पत्तों को सरसों के तेल में भून लें और लहसुन का रस मिलाकर कान में डाल लें। दर्द में आराम मिलेगा।

Latest Lifestyle News