breath
सांसों से बदबू
तुलसी की सूखी पत्तियों को सरसों के तेल में मिलाकर दांत साफ करने से सांसों की दुर्गध चली जाती है। पायरिया जैसी समस्या में भी यह खासा कारगर साबित होती है।
चेचक
तुलसी के पत्ते और अजवाइन को पीस कर प्रतिदिन सेवन करने से चेचक को बुखार शान्त होगा। तुलसी के पत्तें व नीम की नई पत्ती को मिलाकर चूर्ण बनाए और शहद या मिश्री के साथ सुबह के समय खाए चेचक के दाने और जलन कम होगी। सुबह के समय तुलसी पत्ती का रस पीने से चेचक से आराम मिलेगी।
उल्टी आना
तुलसी पत्ती का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर पिलाने से उल्टी बंद होती है और चक्कर भी आने कम होते है। 10 ग्राम तुलसी पत्ती को 1 ग्राम इलायची के साथ पीस ले फिर इसमें 10 ग्राम चीनी मिलाकर खाए। इससे पित्त के कारण होने वाली उल्टी दूर होगी।
दांतों का दर्द
तुलसी पत्ती, काली मिर्च और कपूर को पीसकर दर्द वाले दांतों के बीच दबा ले। तुलसी पत्ती और काली मिर्च को पीसकर गोली बना ले और इसे दांतों के नीचे रखें आराम मिलेगा। तुलसी के पत्तों का रस पानी में मिलाकर हल्का गर्म करके कुल्ला करे। इससे दांतों का दर्द, मसूढ़ों से खून आना व दांत सम्बन्धी दूसरी बीमारी पर आराम मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में
Latest Lifestyle News