A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गुनगुने पानी में ये 2 चीजें मिलाएं, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

गुनगुने पानी में ये 2 चीजें मिलाएं, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

नींबू में भारी मात्रा में विटामिन सी औऱ फाइबर पाया जाता है। सुबह इसे पीने से आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही इससे स्फूर्ति बढ़ती है और मौसमी रोगों से बचाता है। नींबू पानी का इस्तेमाल आदि काल से किया जा रहा है।

lemon- India TV Hindi lemon

हेल्थ डेस्क: हम फिट और स्लिम रहने के लिए क्या नहीं करते है। लेकिन अनियमित खानपान और खराब दिनचर्या के कारण मोटापा, हार्ट संबंधी समस्या जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप इन समस्याओं से निजात पाना चाहते है, तो आप सुबह-सुबह काली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद डालकर पीने से कई बीमारियों से निजात बचाव हो जाता है। जानिए किन बीमारियों से निजात मिल जाएगा।

नींबू में भारी मात्रा में विटामिन सी औऱ फाइबर पाया जाता है। सुबह इसे पीने से आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही इससे स्फूर्ति बढ़ती है और मौसमी रोगों से बचाता है। नींबू पानी का इस्तेमाल आदि काल से किया जा रहा है। अब तो इसको पीने की सलाह डाक्टर और डाइटिशियन भी देते है।

जानिए गुनगुना नींबू पानी में शहद डालकर पीने के फायदों के बारें में।

त्वचा में आए निखार
नींबू पानी में भारी मात्रा में विटामिन सी और एन्टीऑक्सिडेंट का गुण होता है जो त्वचा के दाग-धब्बों से निजात दिलाता है। इसे पीने से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते है जिससे कि आपके चेहरे में निखार आता है।

वजन घटाए
अगर आप अपने वजन से परेशान है और चाहते है कि बिना ज्यादा समय बर्बाद किए इससे निजात पा लें तो इसके लिए सुबह रोजाना गुनगुने गर्म पानी में नींबू और शहद डाल कर पिए, क्योंकि शहद शरीर के अतिरिक्त वसा को ऊर्जा में बदल देता है। जिससे की खून ठीक ढ़ग से शुद्ध हो जाता है। वही नींबू में पेक्टिन नाम का फाइबर होता है, जो पेट को देर तक भरा रखनें में मदद करता है जिससे कि वजन कम करनें में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें:

पाचन शक्ति को रखें ठीक
नींबू पानी में फ्लेवनाइड नाम का तत्व होता है जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसलिए जब आपका पेट खराब हो तो आप नींबू पानी पीए। इससे आपको एसिडिटी से काफी फायदा मिलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News