A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रोजाना बस एक कप पिएं ऊंटनी का दूध और फिर देखें कमाल

रोजाना बस एक कप पिएं ऊंटनी का दूध और फिर देखें कमाल

क्या आपके ऊंटनी के दूध का सेवन किया है। जी हां यह सभी से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आपको कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखता है। एक शोध के अनुसार अगर किसी कम दिमाग वाले बच्चे को ऊंटनी का दूध पिलाया जाएं, तो कुछ ही दिनों में असर नजर आ जाएगा। रोजाना बस एक कप दूध पीने से कई बीमारियों से निजात मिलेगा।

<p><strong>Camel milk benefits</strong></p>- India TV Hindi Camel milk benefits

हेल्थ डेस्क: आपने गाय-भैंस बकरी का दूध का सेवन किया होगा, लेकिन क्या आपके ऊंटनी के दूध का सेवन किया है। जी हां यह सभी से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आपको कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखता है। एक शोध के अनुसार अगर किसी कम दिमाग वाले बच्चे को ऊंटनी का दूध पिलाया जाएं, तो कुछ ही दिनों में असर नजर आ जाएगा। रोजाना बस एक कप दूध पीने से कई बीमारियों से निजात मिलेगा।

ऊंटनी का दूध में भरपुर मात्रा में दुग्ध शर्करा, कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, लैक्टिक अम्ल, आयरन, मैग्निशियम, विटामिन ए, ई, बी2, विटामिन सी, सोडियम, फास्फोरस, पौटेशियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीज जैसे तत्व पाएं जाते है। जानिए इसके फायदों के बारें में।

करें दिमाग तेज
एक शोध के अनुसार ऊंटनी का दूध बच्चों के लिए काफी पायदेमंद है। खासकर मंद बुद्धि बच्चों के लिए। कुछ माह इसका सेवन करने से ऑर्टिज्म जैसी बीमारियों से भी निजात मिल जाता है।

हड्डियों को करें स्ट्रांग
इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। जो कि आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है।

कैंसर जैसी बीमारी से करें बचाव
इसमें लेक्टोफेरिन नामक तत्व पाया जाता है। जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद करता है।

पेट संबंधी समस्याओं के लिए अमृत
इसमें ऐसे गुण पाएं जाते है। जो कि शरीर से विषाक्त तत्वों को बहार निकालता है। जिससे आपको पेट संबंधी हर समस्या से निजात मिलता है।

डायबिटीज को करें खत्म
आपको बता दें कि ऊंटनी के 1 लीटर दूध में 52 यूनिट इंसुलिन पाया जाता है। जो कि इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखता है। इसके साथ ही डायबिटीज से निजात मिल जाती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और फादों के बारें में

Latest Lifestyle News