A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मनोहर पर्रिकर इलाज के सिलसिले में अमेरिका हुए रवाना, जानें क्‍या है पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण और कारण?

मनोहर पर्रिकर इलाज के सिलसिले में अमेरिका हुए रवाना, जानें क्‍या है पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण और कारण?

पर्रिकर (62) का इस साल की शुरुआत में अग्न्याशय संबंधी बीमारी के चलते तीन महीने तक अमेरिका में इलाज चला था और वह जून में भारत लौटे थे।  जानिए इस बीमारी के लक्षण और कारण...

Manohar parrikar

पैनक्रीएटिक कैंसर होने का कारण

  • अधिक धूम्रपान करना।
  • अनुवांशिक कारण भी हो सकता है।
  • रेड मीट या अधिर चर्बी वाली चीज खाने से।
  • ज्यादा मोटापा।
  • ज्यादा समय तक अग्नाशय में दर्द।

लक्षण

  • पेट के ऊपरी भाग में दर्द
  • स्किन, आंख और यूरिन का रंग पीला होना।
  • जी मिचलाना, उल्टियां होना।
  • भूख कम लगना।
  • लगातार वजन कम होना।
  • वीकनेस लगना।

Latest Lifestyle News