A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बच्ची के जन्म पर 11 हजार रुपए पाने के लिए आपको करना होगा यहां पर पंजीकरण

बच्ची के जन्म पर 11 हजार रुपए पाने के लिए आपको करना होगा यहां पर पंजीकरण

एक अनुमान के मुताबिक देश में प्रतिदिन करीब 50,000 बच्चे जन्म लेते हैं। गुप्ता ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम इस कार्यक्रम के तहत रोजाना करीब 5,000 महिलाओं का पंजीकरण करेंगे। लड़की पैदा होने पर हम बैंक में उनका बचत खाता खुलवाकर उसके नाम पर 11,000 रुपए ज

baby- India TV Hindi baby

नई दिल्ली:  स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑक्सी हेल्थकेयर ने देश भर में कहीं भी जन्म लेने वाली बच्चियों के खाते में जन्म के समय ही 11 हजार रुपए जमा कराने की घोषणा की है।

ये भी पढ़े- इंडिया में पैदा होने वाली हर बच्ची को मिलेगा 11 हजार रुपए, जानिए कैसे

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि रियो ओलंपिक में महिलाओं के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर कंपनी ने ऑक्सी गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है।

मां बनने में महिला को कराना होगा यहां पर पंजीकरण
एक अनुमान के मुताबिक देश में प्रतिदिन करीब 50,000 बच्चे जन्म लेते हैं। गुप्ता ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम इस कार्यक्रम के तहत रोजाना करीब 5,000 महिलाओं का पंजीकरण करेंगे। लड़की पैदा होने पर हम बैंक में उनका बचत खाता खुलवाकर उसके नाम पर 11,000 रुपए जमा करेंगे। जिसे वह 18 साल पूरा होने पर निकाल सकेगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंपनी पंजीकरण कराने के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी। उन्होंने कहा कि हम देश में पैदा होने वाली सभी लड़कियों और प्रसव के बाद महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के प्रयास से देश में लड़कियों की मृत्युदर में भी कमी आएगी।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सी पिछले तीन साल से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी ने देश के 110 शहरों में एक ही दिन में लगाये गये कुल 520 मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों में 10 लाख लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की है। कंपनी अभी तक ढेड़ करोड़ लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर चुकी है।

Latest Lifestyle News