सर्दियों में कमर दर्द से हैं परेशान, इन टिप्स से पाएं तुरंत आराम
सर्दियों के मौसम में बूढे हो या जवान धूप न लगने की वजह से मांसपेशियों में दर्द, स्वेलिंग रहती ही है।
हेल्थ डेस्क: सर्दियों के मौसम में बूढे हो या जवान धूप न लगने की वजह से मांसपेशियों में दर्द, स्वेलिंग रहती ही है। कई बार ये प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ जाती है। इस मौसम में कई बार तो ऐसा होता है कि आपके कमर में जोर का दर्द होता है और ये दर्द देखते-देखते इतना बढ़ जाता है कि आप ठीक से बैठ तक नहीं पाते हैं।
मांसपेशियों में तनाव आने की वजह से अक्सर कमर में दर्द होने लगता है। कमर दर्द की वजह से अगर आपका भी बैठना या खड़ा हो पाना मुश्किल हो गया है तो घबराइए मत लहसुन का दूध आपको दर्द से राहत दिला सकता है। लहसुन वाले दूध पीने के साथ-साथ आप अपने हाथ-पैरों में सरसों तेल से मालिश भी कर सकते हैं।
लहसुन के दूध में एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ कई जरूरी पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन(A,B1,C) मिनरल, पॉलीसैक्रराइड्, प्रोटीन और एंजाइम्स पाए जाते हैं। जो शरीर की नसों में आई सूजन को कम करने का काम करता है। जिसकी वजह से कमर दर्द में राहत मिलती है।
कमर दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले लहसुन की बड़ी कलियां लेकर इनके छोटे-छोटे टुकड़े काटकर एक गिलास दूध में उबाल लें। आप इस दूध में शहद भी मिला सकते हैं। इस दूध को रोज रात को पीने से अपको कमर दर्द में राहत मिलेगी।
लहसुन वाले दूध के फायदें
इसे पीने से कई तरह की बीमारियां दूर होती है और हड्डियां मजबूत बनती है. लेकिन अगर आप दूध में लहसुन मिलाकर पिएंगे तो इसके फायदे दोगुने हो जाएंग. आइए जानते हैं दूध में लहसुन मिलाकर पीना सेहत के लिए किस तरह से अच्छा होता है. सर्दी-जुकाम होने पर दूध में लहसुन मिलाकर पीने से आराम मिलता है. साथ ही बलगम की शिकायत होने पर इसका सेवन लाभकारी माना गया है. पेट के लिए फायदेमंद
लहसुन वाला दूध पीने से आपका पाचन तंत्र मजबूत बनता है. लहसुन में पाए जाने वाले तत्व पेट की हर तरह की समस्याओं को ठीक रखने में मददगार होते हैं. निमोनिया से राहत पाने के लिए लहसुन वाले दूध का सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
- टीबी के टीका को लेकर वैज्ञानिकों ने की नई खोज
- सावधान! पुरूष एथलीटों को है सबसे ज्यादा इस बीमारी का खतरा, रहें सतर्क
- जानिए कैसे ग्लोइंग स्किन से लेकर पेट तक के लिए फायदेमंद है बासी चावल