A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ फंगल इंफेक्शन से पाना चाहते हैं निजात तो करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा

फंगल इंफेक्शन से पाना चाहते हैं निजात तो करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा

सीजन बदलते ही हमारे स्किन से लेकर पूरे शरीर में कई तरह के परिवर्तन होने लगते हैं। कई तरह के इंफेक्शन हमारे स्किन पर होने लगती है। फंगल इन्फेक्शन होनी कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन फंगल इंफेक्शन जब आपके शरीर के किसी एक पार्ट पर हावी हो जाए तो संभल जाइए

fungal infection

फंगल इन्फेक्शन का बचाव किस तरह करें
ठंड व नमीं भरी जगह पर पैरों को साफ करें। मोजों को हर रोज बदलें। इस बात पर भी ध्यान दें कि आपके जूते ज्यादा तंग न हों और यह आपके पैरों पर सही तरह से फिट हों।बाथरूम, जिम, कारपेट और सार्वजनित स्नान वाली जगहों पर नंगे पैर जाने से बचें।

इन जगहों पर चप्पल जरूर पहनें अपना चेहरा नियमित रूप से धोएं। इसके साथ ही त्वचा को शुष्क औक साफ रखें व अपने निजी चीजों को किसी के साथ साझा न करें। दूसरों की चीजों को इस्तेमाल करना या अपनी चीजें साझा करना भी फंगस इन्फेक्शन होने का कारण हो सकता है।

 

Latest Lifestyle News