A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ फंगल इंफेक्शन से पाना चाहते हैं निजात तो करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा

फंगल इंफेक्शन से पाना चाहते हैं निजात तो करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा

सीजन बदलते ही हमारे स्किन से लेकर पूरे शरीर में कई तरह के परिवर्तन होने लगते हैं। कई तरह के इंफेक्शन हमारे स्किन पर होने लगती है। फंगल इन्फेक्शन होनी कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन फंगल इंफेक्शन जब आपके शरीर के किसी एक पार्ट पर हावी हो जाए तो संभल जाइए

skin tips- India TV Hindi skin tips

नई दिल्ली: सीजन बदलते ही हमारे स्किन से लेकर पूरे शरीर में कई तरह के परिवर्तन होने लगते हैं। कई तरह के इंफेक्शन हमारे स्किन पर होने लगती है। फंगल इन्फेक्शन होनी कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन फंगल इंफेक्शन जब आपके शरीर के किसी एक पार्ट पर हावी हो जाए तो संभल जाइए। क्योंकि आगे जाकर ये कई तरह की प्रोब्लम खड़ी कर सकती है।

यह रोगाणुओं की तरह ही होते हैं। इनमें से कुछ उपयोगी कवक होते हैं। तो कुछ हानिकारक भी होते हैं। यह हानिकारक कवक जब हमारे शरीर पर हमला करते हैं, तो उन्हें मारना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि वे हर तरह के पर्यावरण में जीवित रह सकते हैं। इतना ही नहीं स्वस्थ होने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को यह पुन: संक्रमित कर सकते हैं।

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण
इसके लक्षण शरीर के किस भाग को प्रभावित कर रहे हैं। इस आधार पर यह भिन्न हो सकते हैं।

रैशस या लाल रंग के चकत्ते होना

त्वचा में लाल या बैंगनी रंग के पैच्स होना

प्रभावित क्षेत्रों पर सफेद पाउडर की तरह पदार्थ का निकलना

त्वचा में पपड़ी जमना व खाल उतरना

त्वचा में दरारें होना

त्वचा के प्रभावित हिस्से में दर्द होना

त्वचा का लाल होना

त्वचा का कुछ हिस्सा सफेद व नरम हो जाना

प्रभावित क्षेत्रों में पस के साथ दाने होना

मुंग के थ्रश की तरह ही मुंह में लाल और सफेद घावों का होना

Latest Lifestyle News