A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

नई दिल्ली: गर्मियां करीब आ गई हैं इसी के साथ घूमने और मस्ती करने का भी समय आ गया हैं। हम सर्दियों में तो अपनी सेहत का ख्याल रख लेते हैं लेकिन गर्मियां आते ही

pineapple

अन्नास: अनन्नास में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। यह शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। इस फल में पाया जाने वाला ब्रोमिलेन सर्दी और खांसी, सूजन, गले में खराश और गठिया में लाभदायक होता है। यह पाचन में भी उपयोगी होता है। ये उच्च एंटीआक्सीडेंट का स्रोत है व इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और साधारण ठंड से भी सुरक्षा मिलती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News