A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

नई दिल्ली: गर्मियां करीब आ गई हैं इसी के साथ घूमने और मस्ती करने का भी समय आ गया हैं। हम सर्दियों में तो अपनी सेहत का ख्याल रख लेते हैं लेकिन गर्मियां आते ही

peach

आडू:  आडू में जरूरी एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो वृद्धावस्था की प्रक्रिया का मुकाबला करने में सक्षम होते हैं। आडू त्वचा को स्वस्थ्य बनाने में मदद करता है। आडू में 80 प्रतिशत पानी तथा अधिक फाइबरहोने से वजन कम करने मे मदद करता है। आडू़ में विटामिन ए और सी होता है जो त्वचा को निखारता है। साथ ही शरीर को ठंडक देता है। आडू लाल रक्त कोशिका का निर्माण, हडिडयों और दांतो मजबूत बनाता है, साथ ही दांतो को  खराब होने से भी बचाता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News