A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गठिया के मरीज आम खाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल नहीं तो...

गठिया के मरीज आम खाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल नहीं तो...

फलों का राजा आम हर किसी को पसंद है लेकिन सभी के लिए यह फायदेमंद हो यह मुमकिन नहीं है। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि डायबिटीज, गठिया, स्किन प्रोब्लम्स, डाइजेशन प्रोब्लम वाले मरीज को आम का सेवन नहीं करना चाहिए या अगर आपको आम खाने की इच्छा है तो थोड़ा संभल कर ही खाएं। 

mango

इस बीमारी के मरीज आम से बनाए दूरी

गठिया की परेशानी वाले लोगों को आम से कोसों दूर रहना चाहिए

साइनस के पेशेंट है तो आम का सेवन न करें

वजन कम करने में लगे हैं तो भी आम से दूरी बनाकर रखें

डायबीटिक हैं तो आम से दूर ही रहें। 

ज्यादा आम खाने से हमारे शरीर में गर्मी हढ़ती है। जिस वजह से ज्यादा आम का सेवन न करें। बेहतर होग दिन में ज्यादा से ज्यादा एक या दो आम खाएं। आम टेस्टी तो बहुत होता है, लेकिन अगर अच्छी सेहत चाहते हैं और इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो खुद पर रखें कंट्रोल।

 

Latest Lifestyle News