A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ समय से पूर्व जन्मे शिशुओं को दिल के रोगों से दूर रखने में मददगार है ब्रेस्टफीडिंग

समय से पूर्व जन्मे शिशुओं को दिल के रोगों से दूर रखने में मददगार है ब्रेस्टफीडिंग

समय पूर्व जन्मे शिशुओं में ब्रेस्टफीडिंग  दिल संबंधी बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Breastfeeding- India TV Hindi Breastfeeding

समय पूर्व जन्मे शिशुओं में स्तनपान दिल संबंधी बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

समय पूर्व पैदा हुए युवा वयस्कों में दिल से जुड़े विशेष लक्षण दिखाई देते हैं। इनमें छोटे हार्ट चेंबर, अपेक्षाकृत उच्च रक्तचाप, और दिल की मांसपेशियों में असमान वृद्धि शामिल है।

डबलिन आयरलैंड के द रोतुंडा अस्पताल के प्रोफेसर व शोधकर्ता अफीफ अल-खुफ्फश ने कहा, "वर्तमान साक्ष्य अध्ययनों से आए हैं और यह शुरुआती स्तनपान से लंबे समय तक दिल के स्वास्थ्य में सुधार बने रहने की बात उजागर करते हैं।"

सर्दियों के रहना है खासी-जुकाम से कोसों दूर तो जरूर अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

शोध में समय से पूर्व पैदा हुए 30 वयस्कों का अध्ययन किया गया, जिन्होंने स्तनपान किया था और 16 समय से पूर्व जन्मे वयस्कों जिन्हें जन्म के दौरान फार्मूला बेस्ड डाइट दी गई, उनका अध्ययन किया गया।

घर में है न्यू बॉर्न बेबी तो सर्दियों में यूं करें देखभाल

Latest Lifestyle News