A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ लगातार झड़ रही है Eyebrow तो समझ जाइये हो सकती है ये गंभीर बीमारी

लगातार झड़ रही है Eyebrow तो समझ जाइये हो सकती है ये गंभीर बीमारी

सर के बाल झड़े या आईब्रो के बाल झड़े तो सोचने वाली है। क्योंकि आपके बॉडी में कुछ भी ऐसे ही नहीं होता इसके पीछे कई लक्षण होते हैं।

eye brow

एटॉपिक डर्मेटाइटिस

 एक्ज़िमा के तौर पर जानी जाने वाली बीमारी एटॉपिक डर्मेटाइटिस (Atopic Dermatitis) एक चर्मरोग है जो त्वचा के सूजन की वजह से होती है। इस त्वचारोग के कारण भी भौंहों के बाल गिर सकते हैं। इसलिए अगर आपकी आईब्रोज़ या भौंहों के आसपास की त्वचा में लाली या खुजली महसूस हो तो किसी डर्मटालजिस्ट से सम्पर्क करें।

बुढ़ापा

उम्र बढ़ने के साथ बाल रूखे-सूखे और पतले होने लगते हैं जो धीर-धीरे हेयर लॉस या गंजेपन की ओर बढ़ते हैं। इनके साथ ही आपकी भौंहें भी हल्की दिखने लगती हैं।

 

Latest Lifestyle News