A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली खुजली को हमेशा के लिए 2 मिनट में इस तरह पाए निजात

प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली खुजली को हमेशा के लिए 2 मिनट में इस तरह पाए निजात

गर्भावस्था के दौरान गर्भवती के शरीर में अत्यधिक हार्मोनस परिवर्तन होते हैं। लेकिन कई बार महिलाओं की त्वचा अत्यधिक संवेदनशील हो जाती है। जिस के कारण उन्हें खुजली जैसी त्वचा संबंधी परेशानियां हो जाती है।

pregnant

इस समस्या से कैसे निपटे
अगर आपकी खुजली की समस्या सामान्य हो तो कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतें। जिससे ये आफकी खुजली से आराम देंगी और खुजली होने वाली जगहों के आसपास मॉश्चाराइजर लगाकर रखें। खुजली होने पर ज्यादा तेजी से ना खुजलायें बल्कि हाथों से सहला दें।

डॉक्टर की सलाह से एंटी-इचिंग वाली क्रीम भी लगा सकती है। विटामिन ई युक्त क्रीम लगाकर भी त्वचा में नमी बनाई जा सकती है। पानी शरीर के भीतर के अवशोषकों बाहर निकालने में काफी सहायक सिद्ध होता है। इसलिए त्वचा की साफ-सफाई हेतु नियमित 8 से 10 गिलास पानी रोज पिएं।

Latest Lifestyle News