प्याज
प्याज का इस तरह से करें इस्तेमाल
अजवायन को पानी में पीसकर प्रभावित अंग पर लगाये कुछ दिनों में एक्जिमा ठीक हो जाता है।
मकीय के रस में अंकोल के बीजों को पीसकर लगाने से एक्जिमा के चकत्ते मिट जाते है।
प्याज के बीज पीसकर लेप करने से 8-10 सप्ताह में एक्जिमा ठीक होता है।
त्रिफला, नीम की छाल और परवल के पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं। इस काढ़े से प्रभावित अंग को साफ़ करें किसी रूई की सहायता से, इससे इस बीमारी के रोगाणु मर जाते है |
प्रभावित अंग को थोड़ा-सा खुजलाकर आम के डंठल से निकले रस को लगायें ।
क्षारीय गुण वाले पानी से रोजाना नहाएं। समुद्र स्नान का मौका मिले, तो अवसर न जाने दें।
नीम के पत्ते को पानी में उबालकर एक्जिमा प्रभावित अंग को साफ़ करें। फिर उस पर नींबू का रस और तुलसी के पत्ते पीसकर लगाने से लाभ होता है।
Latest Lifestyle News