A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सप्ताह में सिर्फ 2 बार करें इस खास चीज का सेवन और हमेशा के लिए कहें हार्ट अटैक को बाय

सप्ताह में सिर्फ 2 बार करें इस खास चीज का सेवन और हमेशा के लिए कहें हार्ट अटैक को बाय

भारत में होने वाली 25 प्रतिशत मृत्यु का जिम्मेदार हार्ट अटैक है। दुनिया में हर 1 लाख जनसंख्या पर 235 लोगों को हृदय रोग होते हैं पर भारत में 272 को यह बीमारी होती है। जानिए किस चीज का सेवन कर इस बीमारी से बच सकते है...

heart attack- India TV Hindi heart attack

हेल्थ डेस्क: भागदौड़ भरी लाइफ, खराब लाइफस्टाइल, अनियमित खानपान के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक समस्या है हार्ट अटैक की। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि भारत में होने वाली 25 प्रतिशत मृत्यु का जिम्मेदार हार्ट अटैक है। दुनिया में हर 1 लाख जनसंख्या पर 235 लोगों को हृदय रोग होते हैं पर भारत में 272 को यह बीमारी होती है।

अगर आप भी हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से बचना चाहते है तो आज से ही मछली खाना शुरु कर दें।

मछली में पाएं जाते है ये तत्व
मछली में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, हाई प्रोटीन के साथ-साथ सेचुरेटेड फैट पाया जाता है। इसके अलावा शरीर में जाकर ये उसकी जरुरतें जैसे कि विटामिन, मिनरल्स की कमी को पूरा करती है।

fish

रिसर्च में ये बात आई सामने
कई लोग ऐसे होते है कि जिन्हें मछली खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। तो एक रिसर्च के अनुसार अगर आप सप्ताह में 2 बार मछली का सेवन करें तो वह भी रोजाना खाई गई मछली के बराबर ही फायदेमंद होगी। यह आपके सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद है।

ऐसे ही हार्ट अटैक के लिए फायदेमंद
मछली में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड्स पाया जाता है। जो कि आपके दिल को आसानी से हेल्दी रख सकता है। सप्ताह में 2 बार मछली का सेवन करने से आप हार्ट स्ट्रोक से बच सकते है।

Latest Lifestyle News