ये हैं अपेंडिक्स होने के लक्षण, भूलकर भी न करें इन्हें इग्नोर
अगर आपको इन इनमें से कोई भी लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें। जिससे कि आपको अपेंडिक्स के भयानक दर्द को सहन न करने पड़े। साथ ही इससे आसानी से निजात मिल जाएं।
appendicitis
पेट में सूजन पेट में इंफेक्शन के कारण आपको गैस की समस्या हो जाती है। जिसके कारण पेट भी फूलने लगता है।
डायरिया पेट में इंफेक्शन के कारण खाना ठीक से पचेगा नहीं जिसके कारण आपको डायरिया जैसी समस्या होने लगती है।