A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कान के इंफेक्शन को हल्के में न लें इस तरह से रखें अपने कानों का ख्याल

कान के इंफेक्शन को हल्के में न लें इस तरह से रखें अपने कानों का ख्याल

ईयर इंफेक्शन में कान में दर्द होता है। ईयर इन्फेक्शन अर्थात् कान का दर्द। कान हमारे शरीर की उन ऑर्गन में से एक है, जो बहुत ही नाजुक होता है, इसलिए हमें इसकी देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से चाहिए, नहीं तो हमें बहुत सी भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सक

प्याज

प्याज 
कान के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए प्याज बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को गर्म करें, फिर उसे दो- तीन मिनट तक ठंडा करें। ठंडा होने पर जो उसका रस बनता है, उसकी तीन बूंदें कान में डालें और दस मिनट बाद उस रस को कान से बाहर निकाल दें।

Latest Lifestyle News