A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रोजाना खाली पेट करें नींबू और जीरा का सेवन और कुछ ही दिनों में पाएं मोटापा से निजात

रोजाना खाली पेट करें नींबू और जीरा का सेवन और कुछ ही दिनों में पाएं मोटापा से निजात

अगर आप भी उन मोटे लोगों में शामिल है। जो पतले होने के लिए अपनी अच्छी खासी जेब ढ़ीली करने के साथ-साथ कड़ी मेहनत की है, लेकिन मोटापा जस का तस है, तो हम आपको नींबू और जीरा से बने एक ऐसे नुस्खा के बारें में बता रहे है। जिससे आसानी से आप मोटापा कम कर सकते

cumin

ऐसे अपनाएं ये नुस्खा
सबसे पहले शाम को सोने से पहले एक चम्म्च जीरा साफ पानी में भीगो दें। इसके बाद सुबह उठते ही खाली पेट ये जीरा चबा-चबा कर खा लीजिये और इस बचे हुए पानी को चाय की तरह गर्म करें और इसमें आधा नींबू निचोड़ कर इसमें एक चम्मच शहद मिला कर इस पेय के घूंट-घूंट कर चाय की तरह पियें।

ध्यान रखें इन बातों को

  • कभी भी दोपहर और रात के भोजन के तुरंत बाद एक गिलास गर्म पानी चाय की तरह आधा नींबू निचोड़ कर पीएं। भोजन के साथ ठंडा पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए।
  • मैदे से बनी हुई चीजे, मीठी चीजे आदि का सेवन न ही करें, तो आपके लिए बेहतर है।
  • अनाज भी चोकर वाला साथ में ही खाएं।
  • फलों का जूस पीने की बजाय फल खाने चाहिए।

Latest Lifestyle News