toothpaste
पिंपल पर टूथपेस्ट लगाना
यह माना जाता है कि पिंपल से छुटकारा पाने के लिए उन पर टूथपेस्ट लगाना चाहिए। लेकिन आप जानते है कि टूथपेस्ट में एल्कोहल, हाइड्रोजन पराक्साइड और मेंथॉल होता है। अगर आपने इससे अपने पिंपल में लगाया है तो यह और बढ़ा सकता है।
ईयर कैंडलिंग
आज के दौर में ईयर कैंडलिंग काफी चलन में है। इसकी सहायता से कानों की मैल को दूर किया जाता है साथ ही जिनके कान में खुजली या जलन रहती है। यह बहुत ही पुराना उपचार है। इस उपचार में मोमबत्ती का एक कोना कान के अंदर होता है और दूसरे पर चिंगारी रहती है। लेकिन आप जानते है कि मोमबती के सिरे पर लगी आग की वजह से यह प्रक्रिया काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इससे आपके कान में कई समस्या हो सकती है।
अंडे को चेहरे पर लगाना
जो लोग अंडे की सफेदी को चेहरे पर भी लगा लेते हैं। उनका मानना है कि इससे उनका चेहरा टाइट और गोरा हो जाता है। लेकिन जैसे ही आप अंडे को चेहरे से उतारेंगे आपका चेहरा फिर ढीला-ढाला हो जाता है। जोकि आपके लिए बेकार है।
अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News