रोजाना सिर्फ 1 मिनट करें ये काम और पाएं फिट बॉडी
यह काफी समय की बचत करनेवाला कसरत रणनीति है। अत्यअल्प समय का गहन अभ्यास भी उल्लेखनीय रूप से प्रभावी है...
हेल्थ डेस्क: हर व्यक्ति फिट रहने के लिए क्या नहीं करता है। आज के समय में हर व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि वह सबेस फिट हो। इसके लिए वह घंटो जिम में पसीना बहाता है। जिससे कि वह कभी मोटापा जैसी समस्या न हो। लेकिन आप जानते है कि सिर्फ आप रोज 1 मिनट एक्सरसाइज करके फिट रह सकते है। चौंक गए न कि ऐसा हो सकता है, लेकिन यह सच है। सिर्फ 1 मिनट एक्सरसाइज कर आप अपनी बॉडी को पिच रख सकते है। यह बात एक शोध में सामन आई।
ये भी पढ़े-
- खाली पेट इस जूस का सेवन करने से हो जाएगा डायबिटीज छूमंतर, जानिए कैसे
- ..तो होम्योपैथी दवाओं के सेवन से भी हो सकता है साइड इफेक्ट
- सुबह-सुबह उबले नींबू का पानी पीने के है आश्चर्यजनक फायदे, जानिए
- प्रेग्नेंसी के समय ज्यादा मुलेठी खाना हो सकता है बच्चे के लिए नुकसानदेय, जानिए
एक शोध के मुताबिक माना गया है कि सिर्फ 1 मिनट तेज एक्सरसाइज की जाएं तो वह आपकी 45 मिनट की गई एक्सरसाइज के बराबर होती है। तो फिर अब कसरत नहीं करने का कोई बहाना नहीं चलेगा। अब इस शोध के बाद तो यह बहाना बनाना भी मुश्किल है कि कसरत करने का तो समय ही नहीं मिलता!
कनाडा के ओंटारियो स्थित मैकमेस्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ऑफ किसियोलॉजी और शोध दल के प्रमुख मार्टिन गिबाला ने बताया, "यह काफी समय की बचत करनेवाला कसरत रणनीति है। अत्यअल्प समय का गहन अभ्यास भी उल्लेखनीय रूप से प्रभावी है।"
वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान यह पता लगाया कि स्पिरिट इंटरवल ट्रेनिंग (एसआईटी) मॉडरेट इंटेंसिटी कंटीन्यूअस ट्रेनिंग (एमआईएसटी) की तुलना में कितना प्रभावी है जिसकी सिफारिश सार्वजनिक स्वास्थ्य के दिशा निर्देशों में की जाती है।
शोध के दौरान कार्डियोरेस्परेटरी फिटनेस और इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता की जांच की गई। इसके तहत कुल 27 सुस्त पुरुषों की भर्ती की गई और उन्हें 12 हफ्तों के लिए गहन और पारंपरिक दोनों तरीकों के कसरत करने को दिए गए, साथ ही एक समूह को बिल्कुल भी कसरत नहीं करने को कहा गया।
एसआईटी प्रोटोकॉल के तहत 20 सेकेंड तक ऑल आउट साइकिल स्प्रिंट कसरत करना था जो सबसे अधिक प्रभावी पाया गया। इस 10 मिनट के वर्कआउट में 2 मिनट का वार्म अप और तीन मिनट का कूल डाउन भी शामिल था। और तीक्ष्ण कसरतों के बीच में 2 मिनट की आसान साइकिलिंग भी शामिल है।
इस नए अध्ययन में इस समूह की तुलान दूसरे समूह से की गई, जिन्होंने 45 मिनट लगातार साइकिल चलाई साथ वार्मअप और कूलडाउन में सिट प्रोटोकॉल जितना ही समय लिया। ऑनलाइन जर्नल प्लोस वन में प्रकाशित इस शोध में कहा गया कि 12 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद दोनों समूहों का परिणाम उल्लेखनीय रूप से एक जैसा था।
गिबाला कहते हैं, "ज्यादातर लोग कसरत नहीं करने का बहाना यही बनाते हैं कि उनके पास समय नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे अध्ययन का निष्कर्ष है कि कम समय में भी तेज कसरत से स्वास्थ्य संबंधी फायदा मिलता है।"