सर्दी के मौसम में सूरज निकलने से पहले भूल से भी यह काम न करें
सर्दियों का मौसम आते ही हमें अपने हेल्थ का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है।
हेल्थ डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही हमें अपने हेल्थ का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस मौसम में हर चीज संभल कर करना पड़ता है कि क्योंकि ये मौसम ऐसा है कि सर्द हवा आपकी तुरंत तबियत खराब कर सकती है। सर्दी का मौसम अच्छा तो लगता है लेकिन जरा सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है।
खासकर बुजुर्ग और लो इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होती है। इस मौसम में वो कौन सी सावधानियां हैं, जो आपको बीमार होने से बचा सकती हैं। सर्दियों का मौसम खाने-पीने और सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है।
गर्मियों की तपती लू और ऊमस भरी रातों के बाद ठंडी-ठंडी हवाएं खूब सुहाती हैं। लेकिन इस मौसम में कुछ सावधानियां न बरती जाएं तो तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस मौसम में कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं और इनसे बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
अलर्ट रहें
इस मौसम में सर्दी-खांसी का काफी प्रकोप हो जाता है। कई बार इसकी मूल वजह एलर्जी होती है। लेकिन सर्दी-खांसी के साथ-साथ बुखार भी हो तो इसका मतलब है कि रोगी को इंफेक्शन हुआ है। वायरल इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है। कभी-कभी बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी ऐसा हो सकता है।
दोनों प्रकार के इंफेक्शन छूने से फैलते हैं। इसके अलावा सर्दियों में दांतों में दर्द, मसूड़ों में संक्रमण, साइनुसाइटिस, दमा का प्रकोप बढ़ना, न्यूमोनिया, इंफ्लूएंजा या फ्लू जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।